पंजाब अपडेट्स:जालंधर में गैस कटर से एटीएम की किस्योस्क मशीन काटने की VIDEO, लुधियाना में मांझे से युवक की गर्दन कटी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पंजाब के अलग-अलग शहरों में ATM लूट रहे गैंग को दबोचने के लिए कई जिलों की पुलिस अलग-अलग शहरों में छापामारी कर रही है। लुधियाना के कैलाश नगर इलाके में 27 दिसंबर शनिवार को इन बदमाशों ने एक्सिस ATM को गैस कटर से काटा और करीब 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए थे। इन बदमाशों ने अब जालंधर जिले के पठानकोट हाईवे पर पंजाबी बाग गांव से वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। जिला पुलिस इस वीडियो फूटेज पर भी काम कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें) लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में चाइना डोर का कहर:स्कूटर सवार युवक की कटी गर्दन ,गले में 12 और अंगूठे पर 2 टांके आए लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में मंगलवार शाम एक बार फिर चाइना डोर ने अपना कहर दिखाया। रायकोट रोड स्थित पुल के पास स्कूटर से गुजर रहे युवक की गले में चाइना डोर उलझ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में भारी रोष है और लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। सलमान खान जी की मुल्लापुर का रहने वाला है अपनी दुकान का सामान डिलीवरी करने के लिए स्कूटर पर रायकोट रोड से गुजर रहा था। जैसे ही वह पुल के पास पहुंचा अचानक उड़ती हुई चाइना डोर उसकी गर्दन पर लिपट गई।



