जिला परिषद चुनाव में मतगणना की वीडियोग्राफी हो:कांग्रेस प्रधान ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कल होगी सुनवाई
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
पंजाब में चल रहे पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि 17 दिसंबर को होने वाली मतगणना प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाए। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। याचिका में वीडियोग्राफी, स्टोरेज, एक्सेस और जवाबदेही को नियंत्रित करने के लिए एक समान और आवश्यक गाइडलाइंस बनाने की भी मांग की गई है। याचिका में यह दलील दी गई यह जनहित याचिका वड़िंग ने अपने वकील निखिल घई के माध्यम से दायर की है। उन्होंने अदालत में दलील दी है कि यह याचिका “पंजाब राज्य में जिला परिषद चुनावों की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता को सुरक्षित रखने के हित में” दायर की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना की वीडियोग्राफी एक सरल, उचित और संवैधानिक रूप से स्वीकार्य व्यवस्था है। इससे न तो चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा आती है और न ही मतदान की गोपनीयता भंग होती है। बल्कि इससे जवाबदेही बढ़ती है, गड़बड़ियों पर रोक लगती है और चुनाव के बाद होने वाले विवाद कम होते हैं। लोगों को गिनती देखने का अधिकार कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि चुनावों में शक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। इसी लिए मैंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में वोटों की गिनती की वीडियोग्राफी की मांग की है। लोगों को यह देखने का अधिकार है कि हर वोट सही तरीके से गिना जाए। ट्रांसपेरेंसी लोकतंत्र की आत्मा है।



