पंजाब अपडेट्स:सिंगर AP Dhillon के शो में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की मस्ती, गानों पर जमकर थिरके

भारतीय क्रिकेट के सितारे अभिषेक शर्मा अपने नए अंदाज से फिर फैन के बीच चर्चा में हैं। इस बार वजह क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि उनका म्यूजिक और एंटरटेनमेंट से जुड़ा अंदाज है। हाल ही में पंजाबी सिंगर AP Dhillon के लाइव शो के दौरान अभिषेक शर्मा को उनके साथ झूमते, गानों का आनंद लेते और माहौल को पूरी तरह एंजॉय करते हुए देखा गया। (पूरी खबर पढ़ें)