पंजाब अपडेट्स:लुधियाना में तीन मंजिला इमारत-फैक्ट्री में लगी आग

लुधियाना के गांधी नगर इलाके के बसंत नगर गली नंबर-6 में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग भड़क उठी। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले राजन कबाड़िया की इमारत की तीसरी मंजिल में लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही इलाके के लोग पानी की बाल्टियों और पाइपों से उसे बुझाने दौड़े लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उनके सभी प्रयास नाकाम हो गए। मात्र 10 मिनट में आग पूरी इमारत को चपेट में ले चुकी थी और साथ लगी फैक्ट्री को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों इमारतें आग के गोले में तब्दील हो गईं। (पूरी खबर पढ़ें)