सिरसा में महिला पुलिस थाने पर हमले का आरोपित गिरफ्तार:राजबीर फौजी और उसका साथी काबू, हैंड ग्रेनेड और 500 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) एसएएस नगर ने आर्मी से फरार चल रहे जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल इसकी जानकारी दी है। SSOC की टीम ने फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक पर तेजी से कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क ड्रग तस्करी के जरिए आतंकी फंडिंग में शामिल था। पुलिस के अनुसार राजबीर सिंह उर्फ फौजी पहले से ही एक जासूसी मामले में वांछित है। इस संबंध में उसके खिलाफ इसी साल थाना घरिंडा, अमृतसर ग्रामीण में केस दर्ज किया गया था। महिला पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमले की साजिश में भी भूमिका जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राजबीर सिंह हरियाणा के सिरसा में स्थित महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि उसी ने इस हमले के लिए हैंड ग्रेनेड की सप्लाई करवाई और फंडिंग की व्यवस्था की थी। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि वह नार्को-टेरर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।