पठाकोट में माता गुजरी-चार साहिबजादों की शहादत को पैदल यात्रा:कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने की अगुवाई, गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब तक निकाली
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पठानकोट जिले में माता गुजरी और चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक पेडल यात्रा निकाली गई। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने अपने पैतृक गांव कटारूचक से गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब तक इस यात्रा का नेतृत्व किया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब पहुंचकर संगत ने नतमस्तक होकर सर्वत के भले की अरदास की। यह पेडल यात्रा 'पोह' महीने के उन सात दिनों के अवसर पर आयोजित की गई, जिन्हें माता गुजरी और चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में जहां भी पंजाबी बसे हैं, वे इन दिनों को शहीदी दिवस के तौर पर याद करते हैं। PHOTOS जो कौम अपने शहीदों को भूल जाती है, वे आगे नहीं बढ़ती कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने बताया कि यह शहीदी दिवस हमें गुरुओं के बलिदान और जुल्म के खिलाफ लड़ने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल अपने विरसे को बचाने और आने वाली पीढ़ी को इससे जोड़े रखने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पेडल यात्रा हर साल शहीदी जोड़ मेले को समर्पित निकाली जाती है। मंत्री ने संदेश दिया कि जो कौमें अपने शहीदों की शहादत को भूल जाती हैं, वे कभी आगे नहीं बढ़ सकतीं।



