पठानकोट में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग:तीन राउंड फायर किए, पार्षद बोले- परिवार की किसी से नहीं दुश्मनी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
पठानकोट में 30 दिसंबर की देर शाम सैली रोड स्थित सैली कुलियां मोहल्ले में 3 अज्ञात हमलावरों ने एक घर पर फायरिंग की। बाइक पर आए हमलावरों ने 3 राउंड फायर किए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के 3 खोल बरामद किए है। यह घटना उस समय हुई जब पठानकोट पुलिस नए साल के आगमन को लेकर जगह-जगह सर्च अभियान चला रही थी और नाकाबंदी कर रही थी। हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पार्षद बोले- परिवार की किसी से नहीं दुश्मनी इस संबंध में पार्षद विजय ने बताया कि जिस घर पर फायरिंग हुई है, वह एक मेहनतकश परिवार का है और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने पुष्टि की है कि 3 अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया और 3 राउंड फायर किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों के 3 खाली खोल बरामद किए है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



