PRTC-पनबस कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी:किमी स्कीम के विरोध में बसें रोकीं, यात्रियों को परेशानी, सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप

पंजाब में पीआरटीसी (PRTC) और पनबस (Punbus) के कच्चे कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। राज्य सरकार द्वारा किमी स्कीम के तहत बसें लाने के लिए टेंडर जारी करने के विरोध में कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। इस हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत विभाग में बसें शामिल कर इसे निजीकरण की ओर धकेल रही है। उनका आरोप है कि सरकार विभाग को 'तबाही' की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा और वे किलोमीटर स्कीम का विरोध करते रहेंगे। चुनाव से पहले आप ने किया था पक्का करने का वादा, सरकार बनने पर भूले प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार बनते ही हरी स्याही वाले पेन से कच्चे कर्मचारियों की किस्मत लिखी जाएगी। हालांकि, सरकार बने चार साल होने को हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।