दोस्त पूर्व IG से मिले एडीजीपी ढिल्लों:बोले महज हाल चाल जाना, अब वह बेहतर दोस्तों के साथ की जरूरत
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
साइबर ठगी का शिकार हुए पूर्व IG अमर सिंह चाहल की हालत में सुधार है। वह अभी मानसिक ट्रोमा में हैं मगर हालत में काफी सुधार है। काफी हद तक बोलने भी लगे हैं। मगर उन्हें अभी दोस्तों और परिवार के सहारे की जरूरत है। उनके पुराने दोस्त और पूर्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पार्क अस्पताल में जाकर उनका हाल जाना है। उनकी तरफ से अपने फेसबुक पर अमर सिंह चाहल के साथ फोटो भी शेयर की है। जिसमें उनकी तरफ से लिखा गया है कि आज मेरी मुलाकात हमारे प्रिय मित्र, भाई और सहकर्मी अमर सिंह चहल, आईपीएस (सेवानिवृत्त) से पार्क अस्पताल में हुई। वह पूरी तरह ठीक हैं और अच्छे मनोबल में हैं। हमने साथ में कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया, बातचीत की और वाहेगुरु से प्रार्थना कर उनका धन्यवाद किया। यह सांझा करते हुए मेरे हृदय को अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे प्रिय चहल अब पूरी तरह स्वस्थ होने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। पार्क अस्पताल के डॉक्टरों और प्रबंधन, पुलिस विभाग तथा सभी परिजनों और शुभचिंतकों को उनके निरंतर सहयोग और प्रार्थनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। खुद मार ली थी गोली, सीने के बांई तरफ लगी थी गोली, 1.5 लीटर रक्त बहा ठगी का शिकार होने पर पूर्व IG अमर सिंह चाहल के सीने के बांई ओर गोली का प्रवेश घाव था और पीठ की ओर निकास घाव, जिससे लगभग 1.5 लीटर तक भारी रक्तस्राव हो चुका था। उनकी जान एक बहु-विषयक मेडिकल टीम ने बचाई। एनेस्थीसिया और सर्जिकल डाक्टरों ने करीब 3 से 4 घंटे तक चली जटिल आपातकालीन सर्जरी में फटे हुए फेफड़े की मरम्मत की गई और छाती की टूटी हड्डियों को स्थिर किया गया। डॉ. सिद्धार्थ गर्ग ने बताया कि सीने में गोली लगने के मामलों में आमतौर पर जीवित रहने की दर केवल 30 से 40 प्रतिशत होती है, जो आंतरिक क्षति की गंभीरता पर निर्भर करती है। समय पर अस्पताल लाए जाने के कारण उनकी जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्व IG केस में अब तक क्या प्वाइंट्स में पड़ें



