पटियाला में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:गम में मां ने दम तोड़ा, जेई पर एफआईआर, मृतक की दो बेटियां

पंजाब के पटियाला के गांव भोड़े में करंट लगने से बिजली लाइनमैन संजीव शर्मा की मौत हुई है। ट्रांसफार्मर पर काम करते हुए उसे करंट लगा। जैसे ही यह सूचना उसकी मां को पता चली, तो उसे हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पिता के बयानों के आधार पर जेई हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसे हुआ यह सारा मामला जानकारी के मुताबिक यह मामला पटियाला के अधीन आने वाले गांव भावलपुर का है। संजीव कुमार बिजली विभाग में तैनात था। 22 तारीख को वह ट्रांसफार्मर की रिपेयर में लगा हुआ था। वह ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर रिपेयर कर रहा था। तभी अचानक लाइट आ गई। इस दौरान करंट लगने की वजह से वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि जेई हरप्रीत सिंह ने रिपेयर के लिए परमिट नहीं लिया था। इस वजह से उसकी जान चली गई। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतक की मां सिमरो देवी को मिली, तो उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतक की दो बेटियां, सरकारी नौकरी मिले परिवारिक मेंबरों ने बताया कि संजीव बतौर लाइनमैन बिजली विभाग में काम करता था। उसकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई। परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं। एक दो साल की और एक पांच साल की है। परिवार का कहना है कि मृतक के परिवार को इंसाफ दिया जाना चाहिए। उसकी पत्नी को नौकरी मिलनी चाहिए, ताकि परिवार को परेशानी न उठानी पड़े।