पटियाला पुलिस का एनकाउंटर:गैंगस्टर लक्की पाटियाल गैंग के शूटर का पुलिस से सामना आरोपी घायल

पंजाब पुलिस की गैंगस्टर और ऑर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पटियाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लक्की पाटियाल गैंग से जुड़े एक शूटर के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ, जिसमें आरोपी जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। घटना के बाद SSP पटियाला मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब के डीजीपी की स्पष्ट नीति के अनुरूप की गई है, जिसके तहत गैंगस्टर और संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। दो सनसनीखेज फायरिंग और फिरौती के मामले किए गए ट्रेस पुलिस ने बताया कि CIA पटियाला के इंचार्ज SP-D गुरबंत सिंह बैंस, CIA समाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप बाजवा और CIA राजपुरा की टीमों ने मिलकर दो बेहद गंभीर मामलों को ट्रेस किया। पहला मामला राजपुरा में स्थित ‘भ्रावां दा ढाबा’ के मालिक पर फायरिंग का था, जहां लक्की पाटियाल गैंग की ओर से बड़ी रकम की फिरौती मांगी गई थी। दूसरा मामला पातड़ां क्षेत्र में एक NRI परिवार के फार्म हाउस पर फायरिंग कर उनसे फिरौती मांगने से जुड़ा था। दोनों ही वारदातों के बाद पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। रोकने पर पुलिस पार्टी पर की फायरिंग आज पुलिस टीमों को सूचना मिली कि इन मामलों में शामिल मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, निवासी कोट ईसे खां, जिला मोगा, इलाके में मौजूद है। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर 2 से 3 राउंड फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया गया है। राहत की बात यह रही कि इस एनकाउंटर में कोई भी पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ। पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा वारदातों में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 3 से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। विदेशी गैंगस्टर के इशारों पर कर रहा था वारदात पुलिस के अनुसार, घायल आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पाटियाल के इशारों पर इन दोनों वारदातों को अंजाम दे रहा था। फिरौती के लिए पीड़ितों को विदेशों से कॉल की गई थीं, जिन्हें पुलिस ने अपने तकनीकी सिस्टम के जरिए ट्रेस किया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों मामलों में कुल दो आरोपी शामिल थे। एक आरोपी को काबू कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की अपील: फिरौती कॉल मिलते ही दें सूचना पटियाला पुलिस ने व्यापारियों और आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी फिरौती की कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस के पास ऐसे मामलों को ट्रेस करने के लिए मजबूत तकनीकी व्यवस्था मौजूद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।