पटियाला में ट्रक ड्राइवर से मारपीट:नए बस स्टैंड के पास वारदात; नौजवानों ने हथियारों से किया हमला
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंजाब के पटियाला जिले के नए बस स्टैंड के पास एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ नौजवानों ने सरेआम हथियारों से उस पर हमला किया। घटना पटियाला के नए बस स्टैंड के निकट हुई, जहां युवकों ने ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया। मारपीट में हथियारों का इस्तेमाल किया गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि हमलावरों की पहचान हुई है या नहीं। पटियाला के नए बस स्टैंड के पास नौजवानों की तरफ से की जबरदस्त गुंडागर्दी सरेआम ट्रक ड्राइवर की हथियारों से जमकर मारपीट की। जिसकी अन्य वाहन सवार वीडियो बनाते हुए नजर आए। मौके पर वाहन ड्राइवरों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसके लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके।



