पंजाब में जिला परिषद, ब्लॉक समिति चुनाव में हलचल तेज:रोपड़ में आप के दो उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, किया जीत का दावा

जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन आम आदमी पार्टी (आप) के दो उम्मीदवारों ने अपने कागजात दाखिल किए। मोरिंडा रूरल जोन से वीर दविंदर सिंह बल्ला और बेला जोन की एससी आरक्षित सीट से गुरप्रीत सिंह ने नामांकन भरा।नामांकन प्रक्रिया के दौरान हल्का श्री चमकौर साहिब के विधायक डॉ. चरणजीत सिंह और पंजाब एससी सेल के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह जीपी मौजूद रहे। उन्होंने उम्मीदवारों का समर्थन किया। विधायक डॉ. चरणजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में लोग बड़ी संख्या में आप उम्मीदवारों को जीताकर सरकार के कामों पर अपनी मुहर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके हल्के के दोनों उम्मीदवार मजबूत हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि चारों सीटें बड़े अंतर से जीती जाएंगी। पंजाब एससी सेल के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह जीपी ने कहा कि इस बार पंजाब में ज्यादातर जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन आम आदमी पार्टी के ही होंगे। उन्होंने बताया कि लोग विकास आधारित राजनीति को समर्थन दे रहे हैं और नामांकन के समय बड़ी संख्या में जुटे समर्थक इसी भरोसे को दर्शाते हैं। जिला परिषद उम्मीदवार वीर दविंदर सिंह बल्ला ने पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बल्ला ने कहा कि हल्के में हुए विकास कार्य उनकी ताकत हैं और यह सीट बड़े अंतर से जीतकर आम आदमी पार्टी को समर्पित की जाएगी।