सांसद चन्नी बोले-मतदान से पहले बैलेट पेपर वायरल:फोटो दिखाईं, कहा-सरकार ने 10% अधिक छपवाए, BLO से अवैध वोट डलवाने की कोशिश
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
पंजाब के पूर्व सीएम और वर्तमान सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को मोरिंडा स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए। चन्नी ने दावा किया कि चुनावों को प्रभावित करने की नीयत से सरकार द्वारा 10 प्रतिशत अतिरिक्त बैलेट पेपर छपवाए गए हैं, जिनका दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। चन्नी ने बताया कि बैलेट पेपर को लेकर दिए गए उनके पिछले बयान के बाद, आज की उन्होंने कुछ दस्तावेज और तस्वीरें प्रस्तुत कीं। उनके अनुसार, ये वही बैलेट पेपर हैं, जो मतदान से पहले ही विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल हो चुके थे। चन्नी ने कहा कि इससे यह संदेह मजबूत होता है कि बैलेट पेपर आवश्यकता से अधिक संख्या में छपवाए गए हैं। BLO से अवैध वोट डलवाने की कोशिश पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार एक सुनियोजित रणनीति के तहत चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी और कुछ बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर दबाव बनाकर बैलेट बॉक्स में अवैध वोट डलवाने की कोशिश की जा रही है। चन्नी ने यह भी दावा किया कि कई इलाकों में विपक्षी दलों के समर्थकों को डराया-धमकाया गया और मतदान के लिए घरों से बाहर निकलने से रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के माध्यम से भी दबाव बनाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मतगणना की वीडियोग्राफी करवाने की मांग चन्नी ने चुनाव आयोग से मांग की कि बैलेट बॉक्स की सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी और मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि वे किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बिना निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराएं। प्रेस वार्ता के अंत में चन्नी ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करती रहेगी।



