रोपड़ पहुंचे पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी:कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल कराए, बोले-AAP का प्रभाव खत्म हो चुका
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आज रोपड़ में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करवाए। इस दौरान चन्नी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार इन चुनावों को प्रभावित करने के लिए हर संभव रणनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दिल्ली के नेता, जैसे केजरीवाल और सिसोदिया, सरकार चला रहे हैं। जबकि पंजाब की जनता अब कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रही है। चन्नी ने सरकार को "बाहर से आई हुई सरकार" बताया, न कि "लोगों की सरकार"। इस तरह की "धक्का-शाही" पहले नहीं देखी- चन्नी चन्नी ने आरोप लगाया कि प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है, अधिकारियों को गलत फैसले लेने पर मजबूर किया जा रहा है, और कई स्थानों पर पुलिस लोगों को डराने-धमकाने में लगी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस तरह की "धक्का-शाही" पहले कभी नहीं देखी गई। चन्नी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सरकारी कर्मचारी हैं, किसी पार्टी के नहीं, इसलिए गलत कामों से बचें। कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे- चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस के पक्ष में एक मजबूत लहर है और पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लोगों को घरों में रोकने और डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस हर हाल में अपने नामांकन दाखिल करवाएगी। आम आदमी पार्टी का प्रभाव समाप्त हो चुका कांग्रेस की ओर से जिला परिषद के लिए नरिंदर सिंह मावी सहित कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। चन्नी ने जानकारी दी कि मुंडियां जून, मुरेदा रूरल और मैला निर्वाचन क्षेत्रों से भी कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन आज ही दाखिल किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी का प्रभाव समाप्त हो चुका है और आने वाले दिनों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद दोनों पर कांग्रेस का कब्जा होगा।



