चमकौर साहिब में मतगणना रोकी, हेराफेरी का आरोप:पूर्व CM चन्नी बोले- कांग्रेस की जीत रोकने को अधिकारियों पर दबाव
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों की मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही थी, तभी सरकार ने मतगणना रुकवा दी। चन्नी के अनुसार, कई राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी और कांग्रेस को भारी बढ़त मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब अधिकारियों पर दबाव बनाकर परिणामों में हेराफेरी का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में, तीन शिक्षक/कर्मचारी यह कहते हुए मतगणना केंद्र से बाहर आ गए कि वे किसी भी गड़बड़ी का हिस्सा नहीं बनेंगे। तीन चार गांव छोड़ बाकी में कांग्रेस की बढ़त सांसद चन्नी ने बताया कि लगभग 50 गांवों में जिला परिषद की मतगणना हो चुकी है। इनमें से केवल 3-4 गांवों को छोड़कर सभी में कांग्रेस उम्मीदवार बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि चमकौर साहिब हलके की सभी ब्लॉक समिति सीटें और जिला परिषद की तीनों सीटें कांग्रेस जीत रही है। जीत का अंतर कम करने में लगी आप चन्नी ने आरोप लगाया कि सरकार अब जीत के अंतर को कम करने और परिणामों को सत्ताधारी दल के पक्ष में घोषित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, वहां मतपत्रों को फिर से उलट-पलट किया जा रहा है। कार्यकर्ता केंद्र पर डटे रहें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्रों पर डटे रहने और किसी भी अनुचित कार्रवाई को रोकने की अपील की। चन्नी ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि मतगणना प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चन्नी ने दोहराया कि कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



