रूपनगर पुलिस ने 1.446 किलो हेरोइन बरामद की:'जंग नशा विरुद्ध' अभियान में 7 आरोपी गिरफ्तार; शराब की 19 बोतलें भी जब्त
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पंजाब के रूपनगर जिले में पुलिस ने ‘जंग नशा विरुद्ध’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1 किलो 446 ग्राम हेरोइन और 19 बोतल देसी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी के निर्देशों पर चल रहा अभियान एसएसपी रूपनगर गुरनीत सिंह खुराना (पीसीएस) ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों और आईजी नानक सिंह के नेतृत्व में जिले में नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ ‘जंग नशा विरुद्ध’ मुहिम चलाई जा रही है। चार आरोपियों से बरामद हुई हेरोइन थाना सदर मोरिंडा की टीम ने पिंड ओएंद के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहन को काबू कर लिया। कार में अजीत सिंह उर्फ हैप्पी, बिंदर सिंह, राहुल सिंह उर्फ राहुल और लवप्रीत सिंह उर्फ लवली सवार थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 1 किलो 446 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने संजय यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 19 बोतल देसी शराब बरामद की। यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी, जिससे इसकी अवैध तस्करी की पुष्टि होती है। दो नशा सेवन करने वाले भी गिरफ्तार थाना चमकौर साहिब की पुलिस ने गुरिंदर सिंह को नशा सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि नूरपुर बेदी पुलिस ने प्रभदीपाल सिंह को पकड़ा और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जिले में सख्त नाकाबंदी और चेकिंग अभियान जारी जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष नाकाबंदी कर दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 41 चालान भी जारी किए गए। जनता से सहयोग की अपील एसएसपी गुरनीत सिंह खुराना ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में नशा तस्करी या स्मगलिंग से जुड़ी गतिविधि दिखाई दे, तो इसकी जानकारी तुरंत सेफ पंजाब एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन 97791-00200 या जिला पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।



