रूपनगर में भाजपा नेता बोले-पंचायत चुनाव में धांधली:सरकार ने मजबूरी में घोषित किए, हमारे उम्मीदवारों को नामांकन ​​​​​​​नहीं भरने दे रहे

रूपनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब सरकार पर पंचायत चुनावों में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में खुलेआम हस्तक्षेप कर रही है। शर्मा ने दावा किया कि रूपनगर जिले की सभी ब्लॉक समिति और जिला परिषद सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार ही जीत दर्ज करेंगे, बशर्ते चुनाव निष्पक्ष हों। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार ने मजबूरी में चुनाव घोषित किए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव करवाना ही नहीं चाहती थी और उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद ही मजबूरी में चुनाव घोषित किए गए। शर्मा ने कहा, "हारी हुई सरकार पुलिस बल का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरने नहीं दे रही, या भरे गए कागजात रद्द कर रही है। बैलेट पेपर का दुरुपयोग कर बूथ लूटने की कोशिश हो रही है।" भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह से सरकार के दबाव में काम कर रहा है और पूरे पंजाब में पुलिस अधिकारी AAP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा इन चुनावों की निगरानी के लिए उच्च न्यायालय से मांग करेगी। निष्पक्ष चुनाव हुए तो भाजपा बेहतरीन नतीजे देगी शर्मा ने कहा कि पार्टी पहली बार पंजाब में इतने बड़े स्तर पर ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव लड़ रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा का कैडर मजबूत है और सभी उम्मीदवार उत्साह के साथ नामांकन भर रहे हैं। यदि निष्पक्ष चुनाव हुए तो भाजपा बेहतरीन नतीजे देगी।