रूपनगर DPRO ऑफिस में लगी आग:शार्ट सर्किट से प्रिंटर इन्वर्टर और फर्नीचर जला, फायर ब्रिगेड की टीम पाया काबू
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
रूपनगर (रोपड़) स्थित सिविल सचिवालय में शनिवार की दोपहर आग लगने की घटना सामने आई। सचिवालय के जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) कार्यालय के एक कमरे में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कमरे में रखा हीटर, एक प्रिंटर, इन्वर्टर और अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच लिया जायजा घटना की जानकारी मिलने पर रूपनगर के तहसीलदार हरसिमरन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फायर ब्रिगेड और कर्मचारियों की सतर्कता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे सिविल सचिवालय में एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा फिलहाल हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



