रूपनगर में नशीला पाउडर समेत 4 गिरफ्तार:एसएसपी बोले- पंचायत चुनाव के चलते सुरक्षा बढ़ी, स्मगलिंग पर सख्त कार्रवाई होगी
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
रूपनगर पुलिस ने 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 12 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर भी बरामद किया गया। रूपनगर के एसएसपी गुरनीत सिंह खुराना (आईपीएस) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों और आईजी रेंज रूपनगर नानक सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में जिले में नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम तेज की गई है। पुलिस ने तीन व्यक्तियों को नशा सेवन के आरोप में पकड़ा, जबकि एक अन्य आरोपी से 12 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर बरामद कर उसे भी हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। चुनावों को देखते हुए नाकाबंदी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना सिटी रूपनगर ने शाहरुख खान को 12 ग्राम से अधिक नशीले पाउडर के साथ पकड़ा। थाना सिंह भगवंतपुर ने कादर खान और बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, थाना सदर मोरिंडा ने बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी को हिरासत में लिया। जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष नाका-बंदियां की गई हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए जिला परिषद और पंचायत समिति क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाले गए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। एसएसपी खुराना ने जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में नशा तस्करी या स्मगलिंग की कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 पर सूचना दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



