रूपनगर में 7 नशा आरोपी गिरफ्तार:20.8 किलो भुक्की, पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद; SSP ने दी जानकारी

रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करी और स्मगलिंग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "युद्ध नशा विरुद्ध" के तहत कार्रवाई की है। 28 नवंबर 2025 को SSP रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस अभियान में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 20.8 किलोग्राम भुक्की और एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। SSP खुराना ने बताया कि यह मुहिम पंजाब डीजीपी और रेंज आईजी के निर्देशों पर चलाई जा रही है। पुलिस ने नशे के आदी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 20.8 किलोग्राम भुक्की जब्त की। एक अन्य आरोपी से 32 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। इन सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी कर की गई गिरफ्तारियां SSP खुराना ने बताया कि नूरपुरबेदी, सदर रूपनगर, भगवंतपुर और कीरतपुर साहिब थानों की टीमों ने नाकाबंदी और छापेमारी के दौरान कई गिरफ्तारियां कीं। नूरपुरबेदी थाना पुलिस ने नरिंदर सिंह (गांव बावड़ियां) से 20.8 किलोग्राम भुक्की बरामद की। सदर रूपनगर थाना पुलिस ने सर्बजीत सिंह उर्फ हैपी (मकोड़ी कला) और पूनम (खत्री मोहल्ला, घनोली) को गिरफ्तार किया। भगवंतपुर थाना पुलिस ने संतोष कुमार (सोलखियां) और शर्मनजीत सिंह (स्पंड चैड़ियां) को हिरासत में लिया। कीरतपुर साहिब थाना पुलिस ने काका (हरदोई मोहल्ला) को गिरफ्तार किया। बस अड्डा भरतगढ़ में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने मियांपुर निवासी सलीम मोहम्मद उर्फ रम्मी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। SSP गुलनीत सिंह खुराना ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी या स्मगलिंग से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे "सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन" नंबर 97791-00200 (व्हाट्सएप चैटबॉट) या नजदीकी थाने पर गुप्त रूप से सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।