रूपनगर पुलिस की कई जगहों पर रेड:संदिग्ध लोगों से पूछताछ, छह आरोपी अरेस्ट किए, 75 के चालान काटे गए

पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने युद्ध नशे विरुद्ध राज्य स्तरीय अभियान के तहत शनिवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। इसके अलावा संदिग्ध घरों और वाहनों की तलाशी भी ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुलनीत सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंजाब के निर्देशों और रूपनगर रेंज के डीआईजी के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला पुलिस ने चार नशा करने के आदी व्यक्तियों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के कब्जे से 12 ग्राम नशीला पाउडर जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने पर काटे 75 चालान यह गिरफ्तारियां थाना सिंह भगवंतपुर, सिटी रूपनगर, श्री चमकौर साहिब, सदर मोरिंडा और नंगल पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गईं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। नशे के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नाकाबंदी भी की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 लोगों के चालान काटे गए। इनमें बिना नंबर प्लेट, ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने और गलत पार्किंग जैसे मामले शामिल थे।