रोपड़ में बुजुर्ग महिला को धक्का दे बालियां छीनीं:बाइकसवार दो नकाबपोश युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, हफ्ते में दूसरी घटना
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पंजाब के रोपड़ जिले के मोरिंडा के वार्ड नंबर 5 में शुगर मिल के पास देर शाम दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवकों ने 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीन लीं। घटना के दौरान आरोपियों ने महिला को धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गईं। यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी ऐसी घटना है। इससे छह दिन पहले मोरिंडा शहर की ऊंची घाटी पर भी महिला से इसी तरह बालियां छीनी गई थीं। उस समय कुछ युवकों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे नकली हथियार दिखाकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार, दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



