रोपड़ में गुरुद्वारा टिब्बी साहिब को ट्रैक्टर भेंट:मनकीरत औलक और सिमरनजीत हुंदल ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए दिया योगदान

गुरुद्वारा टिब्बी साहिब में मनकीरत सिंह औलक और सिमरनजीत सिंह हुंदल ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक सोनालिका ट्रैक्टर भेंट किया। गुरुद्वारा के हेड दरबार संत बाबा अवतार सिंह जी ने बताया कि यह भेंट पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित हजारों परिवारों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों के तहत की गई है। बाबा अवतार सिंह के अनुसार, हुंदल और औलक परिवार पहले भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं। इन परिवारों ने अब तक राहत कार्यों के लिए 60 से 70 ट्रैक्टर दान किए हैं। इसके अतिरिक्त, गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में जहां घर पूरी तरह ढह गए थे, वहां जरूरतमंदों के लिए नए मकानों का निर्माण भी करवाया गया है। कई निर्माण कार्य अभी भी जारी हैं। बाबा अवतार सिंह ने इस अवसर पर कहा, "मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कठिन समय में जो लोग दूसरों की सहायता करते हैं, वे सच्चे सेवक हैं। धर्म के कार्यों में लगाया गया धन ही वास्तविक पुण्य है।" उन्होंने परिवारों के लिए तरक्की और सेवा भाव बनाए रखने की कामना की। औलक परिवार ने बताया, "हमने बाबा जी से जो वादा किया था, आज उसे पूरा कर दिया है। बाढ़ के समय से ही सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प था, जिसे आज निभाया गया है।" परिवार ने संगत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह।" इस अवसर पर सिमरनजीत सिंह भी उपस्थित थे।