पंजाब में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल:तरनतारन में चेक पॉइंट तोड़ फा​यरिंग करते भागने की कोशिश, दो पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद

पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस और हथियारबंद बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। चेक पॉइंट तोड़कर भागे बदमाश को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो .30 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा राउंड, एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की XUV गाड़ी बरामद की है। जिला परिषद व चुनावों के मद्देनज़र पुलिस ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं। इसी बीच वैरोवाल और नागोके थानों के बीच लगाए गए चेक पॉइंट पर पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान एक्सयूवी सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। आरोपी की पहचान अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के ब्यास निवासी राकेश भारती के रूप में हुई है। चेक पॉइंट तोड़ कर भागने लगा बदमाश, शुरू की फायरिंग वैरोवाल और नागोके थानों के बीच लगाए गए एक चेक पॉइंट पर पुलिस ने एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली XUV गाड़ी को रुकने का इशारा किया था। कार चालक चेक पॉइंट तोड़कर तेजी से भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी की गाड़ी खेतों में उतर गई। वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि डीएसपी सिटी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में चले ऑपरेशन में राकेश भारती को पकड़ा गया है। उसके पास से दो .30 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा राउंड, एक मोबाइल फोन और दो खाली खोल बरामद किए गए हैं। वैरोवाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड तथा उसके संभावित इरादों के संबंध में आगे की जांच कर रही है।