पंजाब में 2.37 लाख अनाथ बच्चों को वित्तीय सुरक्षा:सरकार ने 314 करोड़ किए जारी; MLA बोले-समाज की सामूहिक जिम्मेदारी
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पंजाब सरकार ने राज्य के अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 314.22 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी की है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार की इस पहल से 2 लाख 37 हजार 406 बच्चों को वित्तीय सुरक्षा मिली है। हजारों बच्चों के जीवन में स्थिरता लाई खेमकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरवन सिंह धुन ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि यह सहायता हजारों बच्चों के जीवन में स्थिरता लाई है। इस योजना के तहत बच्चों को नियमित वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़ने में मदद करना है। अनाथ बच्चे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में आश्रित व अनाथ बच्चों के सुरक्षित, सम्मानजनक और सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। विधायक सरवन सिंह धुन ने कहा कि आश्रित और अनाथ बच्चे केवल सरकारी आंकड़े नहीं हैं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। 21 साल से कम उम्र के बच्चे उठा सकेंगे लाभ उन्होंने बताया कि मान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा मजबूरी, अनदेखी या आर्थिक कमजोरी के कारण अपनी पढ़ाई और सपनों से दूर न रहे। इस योजना का लाभ 21 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे उठा सकते हैं, जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं, या दोनों घर से दूर हैं, अथवा शारीरिक या मानसिक विकलांगता के कारण परिवार की देखभाल करने में असमर्थ हैं। वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं सरकार विधायक धुन ने आगे कहा कि मान सरकार की यह पहल केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य के हर बच्चे को सुरक्षित, सम्मानजनक और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए एक स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



