तरनतारन में ई-रिक्शा पलटने से युवती की मौत:दवा लेकर लौट रही थी, गहरे गड्ढे में पलटा वाहन, नीचे दबने से लगी गंभीर चोट
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
तरनतारन में एक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवती की मौत हो गई। गुरुवार शाम को दवा लेकर घर लौटते समय उसकी ई-रिक्शा पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह घटना तरनतारन के सरहाली रोड स्थित सिग्मा स्कैन सेंटर के पास हुई। मृतक रोडूपुरा मोहल्ला निवासी हरदीप सिंह की बेटी रमनदीप कौर थी। वह एक डॉक्टर से दवा लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में पलट गई। हादसे में रमनदीप कौर ई-रिक्शा के नीचे दब गई। उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना तरनतारन की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए आगे की जांच जारी रखी है।



