तरनतारन में 50 लाख फिरौती न देने पर फायरिंग:दुकान का शीशा टूटा, गैंगस्टर लखबीर लांडा के नाम से मिली थी धमकी

तरनतारन के फतेहाबाद में एक खेती स्टोर पर फिरौती न देने पर दो बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना में दुकान मालिक को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही श्री गोइंदवाल साहिब थाने के हेड राजकुमार समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकान मालिक आशु चोपड़ा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उनसे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के नाम पर फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। सोमवार सुबह करीब 1 बजे जब उनके बड़े भाई पंकज चोपड़ा फतेहाबाद स्थित खेती स्टोर पर मौजूद थे, तभी दो पैदल आए लोगों ने दुकान पर सीधी फायरिंग कर दी। इससे दुकान का अगला शीशा टूट गया और हमलावर अनाज मंडी की तरफ पैदल भाग गए। मामले की जांच कर रही पुलिस चोपड़ा परिवार के अन्य सदस्यों को भी पिछले महीनों में लाखों रुपए की फिरौती की धमकियां मिली हैं, जिनके संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इस घटना के बाद फतेहाबाद के दुकानदारों में चिंता का माहौल है। गोइंदवाल साहिब पुलिस ने फायरिंग के दौरान का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।