तरनतारन में लापता बच्चे का शव मिला:बंद मकान के कमरे में पड़ा, चाचा का लड़का ले गया, नर्सरी कक्षा का छात्र
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पंजाब में तरनतारन के झबल थाना क्षेत्र के गांव जगतपुरा में बुधवार की दोपहर लापता हुए सात वर्षीय बच्चे मनराज सिंह का शव गांव के एक बंद पड़े घर के कमरे में मिला है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मनराज नर्सरी कक्षा का छात्र था। मृतक बच्चे मनराज (7) के पिता सतनाम सिंह हैं और मजदूरी करता है। उसकी मौसी रमनदीप कौर ने बताया कि मनराज को कल दोपहर करीब 3 बजे उसके चाचा का बेटा घर से ले गया था। इसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं चला। बच्चे के मुंह से झाग निकलते हुए मिले हैं। जब मनराज शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने पूरे गांव में उसकी तलाश की। तलाश के दौरान, एक खाली पड़े मकान के कमरे में मनराज का शव फर्श पर पड़ा मिला। कमरे में भूसा फैला हुआ था, जबकि बच्चे की चप्पल पास के कमरे में बनी चिमनी पर मिलीं। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका घटना की सूचना तुरंत थाना झबल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मनराज की मौसी रमनदीप कौर ने आशंका जताई है कि किसी ने उनके बच्चे की हत्या कर शव को यहां कमरे में फेंका है। इस संबंध में थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस बल के साथ वे घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति की जांच और बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिवार वालों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनराज गांव मियांपुर में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था।



