तरनतारन में महिला ड्रग तस्कर समेत 6 अरेस्ट:हेरोइन बेच रहे थे, दो रिवाल्वर और कारतूस बरामद, पुलिस ने बाइक की जब्त
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
तरनतारन पुलिस ने ड्रग तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 709 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर का रिवॉल्वर, दो जिंदा 32 बोर कारतूस और एक बाइक बरामद की है। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी स्नेहदीप शर्मा और तरनतारन के एसएसपी सुरेंद्र लांबा की देखरेख में, तरनतारन पुलिस ने सभी सब-डिवीजनों में ड्रग तस्करों और अपराधियों को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया। एसपी (डी) तरनतारन रिपुतपन सिंह ने ड्रग तस्करों पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थी। हेरोइन बेचते हुए तीन अरेस्ट सब-डिवीजन तरनतारन के थाना झबाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में हैप्पी सिंह उर्फ हैप्पी डीजे और सरनजीत कौर उर्फ सन्नो दोनों निवासी अलगो कोठी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 701 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा सब-डिवीजन गोइंदवाल साहिब के थाना चोहला साहिब में पुलिस ने आरोपी नवप्रताप सिंह निवासी पखोपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 8 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बरामद हुई। सब-डिवीजन पट्टी के थाना हरिके में आर्म्स एक्ट के तहत जसकरन सिंह निवासी कोट दाता, गुरकीरत सिंह उर्फ निक्का निवासी कोट दाता और जोबनदीप सिंह उर्फ जोबन निवासी बूह को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 32 बोर की एक रिवॉल्वर, 2 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।



