तरनतारन में दो कु्ख्यात गैंगस्टर सहित 6 अपराधी पकड़े:दोस्त के रिहा होने पर पार्टी व समझौते के लिए थे एकत्र, 7 पिस्तौल-कारतूस बरामद

पंजाब की तरनतारन पुलिस ने दो कुख्यात गैंगस्टरों, राजू शूटर और हैप्पी बाबा सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल सात पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गैंगस्टर चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आया था। यह कार्रवाई बीती 26 नवंबर को नूरंगाबाद गांव के शाह पैलेस में की गई। डीजीपी पंजाब गौरव यादव और हरमनबीर सिंह गिल द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत की गई। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी सुरेंद्र लांबा और तरनतारन के एसएसपी की देखरेख में ड्रग तस्करों और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। दोस्त रिहा होने पर कर रहे थे पार्टी, समझौते के लिए हुए थे एकत्र सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को सूचना मिली कि 26 नवंबर को चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर (निवासी सांघे) और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बाबा (निवासी अलादीपुर) दो दोस्तों के साथ जेल से रिहा होने की खुशी में शाह पैलेस, नूरंगाबाद में पार्टी कर रहे हैं। इसमें उसने अपने आपराधिक दोस्तों को भी बुलाया था। इन गैंगस्टरों के बीच 'राजीनामा' (समझौता) करवाना था। इनके पास बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी हैं। तरनतारन पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर नूरंगाबाद गांव के शाह पैलेस में छापेमार कर इनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस स्टेशन सदर तरनतारन में मुकदमा नंबर 276, दिनांक 26.11.2025, धारा 25(6)/25(7) आर्म्स एक्ट और 111 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी और बरामद हथियार: