तरनतारन में 101 पुलिसकर्मियों का तबादला:एसएसपी ने जारी किए आदेश, बोले- ड्यूटी में लापरवाही सहन नहीं, गैंगस्टरों पर होगी कार्रवाई

तरनतारन के नए एसएसपी सुरिंदर लांबा ने जिले में कार्यभार संभालने के बाद 101 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह निर्णय उपचुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जारी की गई सूची में विभिन्न कार्यालयों के प्रमुख, पुलिस स्टेशन और पुलिस पोस्ट इंचार्ज के साथ-साथ निचले स्तर पर तैनात कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। एसएसपी लांबा ने शुक्रवार शाम को जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और अन्य विभागों में तैनात इन 101 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए। अमरीक सिंह सिटी पुलिस स्टेशन के प्रमुख बनाए गए जारी सूची के अनुसार, इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह को पुलिस लाइन का प्रमुख बनाया गया है, जबकि सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह को पुलिस स्टेशन सिटी तरनतारन का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी तरह, सब इंस्पेक्टर राज कुमार को पुलिस स्टेशन श्री गोइंदवाल साहिब, सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को पुलिस स्टेशन सदर तरनतारन, इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को पुलिस स्टेशन झबाल और इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क को पुलिस स्टेशन भिखीविंड का प्रमुख बनाया गया है। एएसआई लखबीर कौर को पुलिस स्टेशन सदर तरनतारन, एएसआई मेहल सिंह और एएसआई करतार सिंह को सीआईए स्टाफ, एएसआई तीरथ सिंह को एमटी ब्रांच तरनतारन, एएसआई परगट सिंह को डीवीआर एंटी ड्रोन तरनतारन और कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह को पुलिस स्टेशन वैरोवाल का चीफ मुंशी नियुक्त किया गया है। एसएसपी बोले- ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं इस संबंध में एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने उन्हें सीमावर्ती जिले तरनतारन का प्रभार सौंपा है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों का यह तबादला किया गया है। एसएसपी लांबा ने पुलिस कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बदमाशों और गैंगस्टरों को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त, थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका समाधान करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।