तरनतारन में दो दिन बिजली रहेगी बंद:132 KVA सबस्टेशन के सिटी 1 और 6 फीडर प्रभावित, सुबह 10 बजे से शाम 5 तक कटौती

तरनतारन में 29 दिसंबर दिन सोमवार और 30 दिसंबर मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 KVA सबस्टेशन तरनतारन के 11 KV सिटी 1 और सिटी 6 फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इन दोनों फीडरों से जुड़े काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, सरहाली रोड, सज्जा पासा, गली जमाराई वाली, मोहल्ला भाग शाह, तहसील बाज़ार, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, होली सिटी, कोहर अहाता, पलासौर रोड, छोटा काजीकोट और जय दीप कॉलोनी तरनतारन जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे। सब डिविजनल ऑफिसर ने दी जानकारी बिजली कटौती की यह जानकारी अर्बन तरनतारन के सब डिविजनल ऑफिसर इंजीनियर नरिंदर सिंह, जेई इंजीनियर गुरभेज सिंह ढिल्लों और जेई इंजीनियर हरजिंदर सिंह ने दी।