तरनतारन की पुनीत कौर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:सहारनपुर में हुई नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता, 36 किलोग्राम वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
तरनतारन की पुनीत कौर ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। श्री गुरु अर्जन देव गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की छात्रा पुनीत ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित इन खेलों में यह उपलब्धि हासिल की। पुनीत कौर ने कुराश गेम की 36 किलोग्राम वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उनकी इस जीत से तरनतारन जिले और उनके गांव मनोचाहल कलां का नाम रोशन हुआ है। पुनीत की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और कोच सुखजीत कौर का मार्गदर्शन रहा। कोच की ट्रेनिंग के कारण पुनीत ने मैदान पर बेहतरीन तकनीक, फुर्ती और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन कर अपने विरोधियों को हराया। इस शानदार जीत पर स्कूल स्टाफ, परिवार के सदस्य और इलाके के लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने पुनीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी/एल) सतनाम सिंह बाठ ने भी पुनीत कौर को इस बड़ी कामयाबी पर बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।



