तरनतारन में युवती को गोली मारी, मृत समझकर छोड़ा:सैलून से लौटते समय गांव के युवक ने की वारदात, अभी गिरफ्तारी नहीं

पिछले शनिवार को तरनतारन शहर में एक सैलून से घर लौट रही 23 वर्षीय नवरूप कौर को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल नवरूप कौर को तरनतारन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पिता मंगल सिंह ने मीडिया को पहले उनकी मौत की जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में नवरूप कौर को तरनतारन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उन्हें तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार रात को ही नवरूप कौर को अमृतसर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव के युवक ने ही मारी थी गोली बनवालीपुर निवासी मंगल सिंह की बेटी नवरूप कौर के सिर में गांव के ही युवक अर्जन सिंह और उसके साथी ने मोटरसाइकिल पर आकर गोली मारी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इलाज के लिए संस्थाओं से मांगी मदद नवरूप कौर के पिता मंगल सिंह और मां कवलजीत कौर ने बताया कि बेटी के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर की नाजुक आर्थिक हालात के कारण उन्होंने नवरूप कौर के बेहतर इलाज के लिए विभिन्न संस्थाओं से मदद मांगी है। वे अपनी बेटी को नई जिंदगी दिलाने की उम्मीद कर रहे हैं। परिवार के साथ गांव से फरार है आरोपी, पुलिस कर रही छापेमारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि पिता मंगल सिंह के बयानों के आधार पर अर्जन सिंह, कश्मीर सिंह निवासी बनवालीपुर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया है।