तरनतारन में लूट की तीन वारदात:पिस्तौल के दम पर दुकानदारों को बनाया निशाना, रुपए-मोबाइल छीने, फायरिंग भी की
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
तरनतारन में पिछले दो दिनों में रात के समय लूट की तीन बड़ी वारदातें हुई हैं। लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर दुकानदारों को निशाना बनाया और नकदी व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। बीती रात हुई पहली घटना जंडियाला रोड रेलवे फाटक के पास एक किराना स्टोर पर हुई। यहां लुटेरों ने स्टोर मालिक संजीव कुमार से पिस्तौल दिखाकर पैसे छीन लिए। इसके बाद लुटेरों ने शहर के मुख्य बोहड़ी चौक स्थित एक मनी चेंजर की दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की। उन्होंने लूट के इरादे से दुकान पर गोली चलाई। तीसरी वारदात मुरादपुरा रोड पर रोहित किराना स्टोर के मालिक के साथ हुई। लुटेरों ने रोहित को पिस्तौल दिखाकर 1500 रुपए नकद और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। एक ही रात में हुई इन वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। बोहड़ी चौक जैसे व्यस्त इलाके में अक्सर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, फिर भी लुटेरे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे और पकड़े नहीं जा सके।



