बजरंग दल के पदाधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी बजरंग दल के पदाधिकारी आदित्य भटनागर को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित दयानंद डिग्री कॉलेज के सामने रहने वाले बजरंग दल के संयोजक आदित्य भटनागर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार 12 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल की। आदित्य ने कॉल रिसीव की तो सामने वाले ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले व्यक्ति के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



