बरसात के बाद बहाल नहीं हो पाई बांगरण सिचाई योजना
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के बांगरण समेत आसपास के इलकों में भारी बरसात के बाद हुए नुकसान को लेकर आज भी राहत नहीं पहुंचाई गई है । स्थानीय लोगों ने आज विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में समस्याओं को लेकर डीसी सिरमौर को अवगत करवाया है जिसमें बांगरण के साथ लगती गिरी नदी के तुरन्त प्रभाव से चैनलजेशन का कार्य शुरू करने और यहां हो रहे भूमि कटाव को रोकने समेत प्रभावित हुई पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को सूचारू करने की गुहार लगाई गई है।
विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि भारी बरसात के बाद पांवटा साहिब के बागारण, डोबरी सालवाला आदि इलकों में भारी नुकसान हुआ। दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग प्रभावित हुऎ । उन्होंने कहा कि बांगरण में एक दर्जन से अधिक मकान धवस्त हो गए। गिरी नदी का चेनालिजेशन ना होने के चलते आज भी यहां समस्याए ज्यों की त्यों बनी है।
उन्होंने बताया की डीसी सिरमौर को यहां तुंरत प्रभाव से डंगे लगाने भूमि कटाव रोकने और स्थानीय लोगों को आ रही समस्याओं का सामाधन करने की गुहार लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र की सिंचाई व पेयजल योजनाएं भी बरसात के बाद से प्रभावित हैं जिनको दुरुस्त नहीं किया जा रहा है सड़कों की हालात खस्ताहाल है । उन्होंने कहा की डीसी सिरमौर ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के सामाधन का अशवासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



