गांव में हाथियों के घुसने से अफरा-तफरी, कई घर क्षतिग्रस्त

बांकुड़ा में हाथियों का उत्पात

बांकुड़ा, 31 दिसंबर (हि.स.)।

बांकादह क्षेत्र के छोटे बांकादह गांव के चरणपाड़ा में बुधवार तड़के लगभग तीन बजे दो हाथियों के अचानक प्रवेश से ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों ने गांव के अंदर प्रवेश कर तरुण सिंघ के घर का एडवेस्टर तोड़ दिया, देबाशीष घोष के घर की दीवार और ग्रिल नष्ट कर दी, वहीं निखिल चरण के घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, संपत्ति को हुए नुकसान की मात्रा काफी है, जिससे प्रभावित परिवारों को आर्थिक हानि हुई है।

स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, खासकर रात के समय जंगल के नजदीकी क्षेत्रों में, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी पूरे गांव में इधर-उधर घूमते रहे और कई पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा, सुरज निकलने के पहले जंगल की तरफ चले गए।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता