बरेली : पुलिस ने 91 किलोग्राम डोडा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
बरेली, 9 जनवरी (हि.स.) । जिले की भमोरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को 91 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम देवचरा निवासी अजरुद्दीन (27), नईम (24) और
सलमान (25) है। ये दोनों ग्राम बल्लिया के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर देवचरा पुलिया के पास बल्लिया की ओर जा रहे एक टेम्पो वाहन (यूपी25 जीटी 2501) को रोका गया। वाहन की तलाशी में 61.5 किलोग्राम डोडा छिलका और 29.5 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ। इसके साथ ही एक टेम्पो, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे बदायूं क्षेत्र से सस्ते दामों पर डोडा खरीदकर राहगीरों और ढाबों पर ऊंचे दामों में बेचते थे। आर्थिक तंगी और लोन की किश्तें चुकाने के लिए वे इस अवैध कारोबार में लिप्त थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। इस कार्रवाई से भमोरा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगेगी। पुलिस टीम नियमित गश्त एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर अपराधों पर कड़ी नजर रखेगी।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



