भादुतला-लालगढ़ राज्यमार्ग की खराब स्थिति पर शालबनी में पथावरोध
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 12 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के भादुतला-लालगढ़ राज्यमार्ग का च्यांशोल से लालगढ़ तक लगभग 20 किलोमीटर लंबा हिस्सा लंबे समय से अत्यंत बुरी स्थिति में है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि यह किसी भी ग्रामीण सड़क की तुलना में जर्जर नजर आती है। इसी वजह से शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पिंड्राकुली इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब सड़क के कारण रोज़ाना हादसे हो रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने से जान जोखिम में पड़ जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कत हो रही है। शालबनी के पिंड्राकुली से लालगढ़ के कौमा तक लगभग 13 किलोमीटर की सड़क की स्थिति लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं और पिच की परत लगभग समाप्त हो चुकी है।
स्थानीय प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद अस्थायी सुधार कार्य शुरू किया है। जिला परिषद के पूर्ति कार्याध्यक्ष निर्मल घोष ने बताया कि च्यांशोल से पिंड्राकुली तक सड़क का अस्थायी रूप से सुधार कर दिया गया है। पिंड्राकुली से कौमा तक सड़क अत्यंत बुरी स्थिति में है।
उन्होंने बताया कि पूरी सड़क के नवीनीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित की गई है और अनुमोदन की प्रतीक्षा है।
पूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता चिन्मय साहा ने कहा कि फिलहाल सड़क का अस्थायी सुधार किया जा रहा है, जिससे समस्या कुछ हद तक कम होगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और जिला परिषद के मत्स्य कार्याध्यक्ष ज्योतिप्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह की अस्थायी मरम्मत से अगले वर्ष मानसून से पहले सड़क फिर से खराब हो जाएगी। इस महत्वपूर्ण राज्यमार्ग को पूरी तरह से और स्थायी रूप से सुधारने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि इस राज्यमार्ग की खराब स्थिति के कारण पिछले मानसून में सड़क मृत्युदायिनी रूप में बदल गई थी। उस समय समाचार प्रकाशित होने के बाद च्यांशोल से पिंड्राकुली तक सात किलोमीटर सड़क का अस्थायी सुधार किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



