चित्रलेखा की भागवत कथा से पांवटा साहिब भक्तिमय, नगर परिषद मैदान में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
नाहन, 18 जनवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा इन दिनों श्रद्धा और आस्था का केंद्र बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक चित्रलेखा अपनी मधुर, ओजस्वी और भावपूर्ण वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर रही हैं। कथा सुनने के लिए क्षेत्र सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं।
रविवार को कथा स्थल पर हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पूरा पंडाल खचाखच भर गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में भी लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। जय श्रीकृष्ण और हरि नाम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा
कथावाचक चित्रलेखा देश-विदेश में अपनी कथाओं के लिए जानी जाती हैं। वे श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, भक्ति मार्ग, संस्कार, नारी सम्मान और मानव जीवन के मूल्यों पर सरल एवं भावनात्मक ढंग से प्रकाश डालती हैं। उनकी कथा शैली की विशेषता यह है कि वे धार्मिक प्रसंगों को आम जनजीवन से जोड़कर प्रस्तुत करती हैं, जिससे हर वर्ग के लोग कथा से आत्मिक रूप से जुड़ते हैं।
इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में शाम सुख मंडल के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंडल सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पिछले छह महीनों से लगातार तैयारियां की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हिमाचल प्रदेश में, विशेष रूप से पांवटा साहिब क्षेत्र का अब तक का एक बड़ा और ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



