बालेश्वर, 11 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के भंजपुर स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और इंजीनियरिंग विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण को हटाकर लगभग 285 वर्ग मीटर मूल्यवान जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। रेलवे ने रविवार शाम प्रेस विज्ञप्ति द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी दी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह अभियान शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया गया। अभियान के दौरान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ और संबंधित रेल कर्मियों ने एक 'हार्ड' (पक्का) और एक 'सॉफ्ट' (कच्चा) अतिक्रमण हटाया। मुक्त कराई गई जमीन की कुल अनुमानित कीमत 26 लाख 41 हजार एक सौ 80 रुपये आंकी गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



