आल इंडिया यूनिवर्सिटी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के तीन खिलाड़ी चयनित

मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के क्रीड़ा सचिव व हिंदू कालेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने शुक्रवार को बताया कि आल इंडिया यूनिवर्सिटी भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के तीन खिलाड़ी चयनित हुए है। इसमें वर्धमान कॉलेज बिजनौर की रूबी, जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज अमरोहा के मानिक चौधरी और अमन चौधरी हैं।

प्रो एसएस रावत ने बताया कि 25 से 30 दिसम्बर 2025 नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी भारोत्तोलन प्रतियोगिता चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई थी। जिसमें गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए तीन खिलाड़ियों ने अपना स्थान पक्का किया। जिन तीन खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ उनके नाम इस प्रकार हैं रूबी, वर्धमान कॉलेज बिजनौर ने 58 किलो कैटेगरी में 146 किलो वजन उठाया। मानिक चौधरी, जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज अमरोहा ने 94 किलो कैटेगरी में 240 किलो वजन उठाया। अमन चौधरी, जे. एस. हिन्दू डिग्री कॉलेज अमरोहा ने 110 किलो कैटेगरी में टोटल 250 किलो वजन उठाया और अपना स्थान ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए सुरक्षित करने में सफलता हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल