अदालत ने सरकार काे नाेटिस जारी कर मांगा जवाब चंडीगढ़, 02 दिसंबर (हि.स.)। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने जेड प्लस सुरक्षा की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। अभय की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र व हरियाणा सरकार तथा यूटी प्रशासन को नोटिस जारी किया है।
उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद याचिका दायर कर्ता के वकील संदीप गोयत ने बताया कि अभय चौटाला राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रहते हैं। इस समय उन्हें वाई प्लस सुरक्षा कवर दिया गया जो अप्र्याप्त है। अभय चौटाला हरियाणा से बाहर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान भी जाते हैं। वहां यह सुरक्षा नहीं मिलती है और अभय चौटाला की जान को खतरा बना रहता है।
संदीप गोयत ने बताया कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, यमुनानगर के गठबंधन प्रत्याशी रहे हरबिलास की हत्या हो चुकी है। बीती 15 जुलाई को अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को धमकी भरा फोन आ चुका है। इस संबंध में हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर सूचित किया जा चुका है। इसके बावजूद सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है। इसी आधार पर सुरक्षा की मांग की गई है। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। उच्च न्यायालय ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार तथा यूटी प्रशासन को नोटिस जारी किया है। इस केस की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



