बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का हुआ तबादला
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
विजयलक्ष्मी एन. भा.प्र.से. (1995), अपर मुख्य सचिव, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे अगले आदेश तक सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना एवं परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
शीर्षत कपिल अशोक, भा.प्र.से. (2011). प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना (अतिरिक्त प्रभार- विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना / प्रबंध निदेशक, कम्फेड/ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम, पटना) अगले आदेश तक प्रभारी सचिव के रूप में डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना के दायित्वों का निष्पादन करेंगे।
के. सेंथिल कुमार, भा.प्र.से. (1996), प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना) / प्रधान सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना / मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, महादलित विकास मिशन, पटना / प्रबंध निदेशक, बिहार अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
पंकज कुमार, भा.प्र.से. (1997). प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्री कुमार जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे।
संजीव हंस, भा.प्र.से. (1997). (सम्प्रति पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
नर्मदेश्वर लाल, भा.प्र.से. (1998), प्रधान सचिव, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्री लाल जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे।
विनय कुमार, भा.प्र.से. (1999), (सम्प्रति पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
प्रेम सिंह मीणा, भा.प्र.से. (2000). अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आयुक्त, मुंगेर प्रमण्डल, मुंगेर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
मनीष कुमार, भा.प्र.से. (2005). सचिव, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आयुक्त, सारण प्रमण्डल, छपरा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी. भा.प्र.से. (2006), सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड) अगले आदेश तक सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना/मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, महादलित विकास मिशन, पटना/प्रबंध निदेशक, बिहार अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
गिरिवर दयाल सिंह, भा.प्र.से. (2008), सचिव, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरुपर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
अवनीश कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2010), आयुक्त, मुंगेर प्रमण्डल, मुंगेर (अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, भागलपुर प्रमण्डल, भागलपुर) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आयुक्त, भागलपुर प्रमण्डल, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
महेन्द्र कुमार, भा.प्र.से. (2011). प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, पटना (अतिरिक्त प्रभार-निदेशक, खेल / प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य जल विद्युत निगम / निदेशक, ब्रेडा/प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पॉवर जेनेरेशन कंपनी लिमिटेड, पटना/विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक विशेष सचिव, खेल विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। श्री कुमार अगले आदेश तक प्रभारी सचिव के रूप में खेल विभाग के दायित्वों का निष्पादन करेंगे।
उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में डॉ. बी. राजेन्द्र, भा.प्र.से. (1995). अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग / मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना/अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग / अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग / महानिदेशक, बिपार्ड) खेल विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
निलेश रामचंद्र देवरे, भा.प्र.से. (2011). विशेष सचिव, सिविल विमानन विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं निगम लिमिटेड, पटना/प्रभारी सचिव, सिविल विमानन विभाग, बिहार आदेश तक विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। श्री देवरे अगले आदेश तक प्रभारी सचिव के रूप में पर्यटन विभाग के दायित्वों का निष्पादन करेंगे।
उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में लोकेश कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2003), सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, पर्यटन विभाग / जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग / सचिव, स्वास्थ्य विभाग) पर्यटन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
अमित कुमार पाण्डेय, भा.प्र.से. (2014), कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में निलेश रामचंद्र देवरे, भा.प्र.से. (2011) प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
आरिफ अहसन, भा.प्र.से. (2017), राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना अगले आदेश तक निदेशक, खेल, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में महेन्द्र कुमार, भा.प्र.से. (2011) निदेशक, खेल, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



