बीकानेर के मोमासर गांव में कथित धर्म परिवर्तन का मामला, 35 लोग हिरासत में

बीकानेर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में गुरुवार को क्रिसमस के दिन कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने एक मकान से 35 लोगों को हिरासत में लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचाया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

संगठनों का आरोप है कि बीमारी के इलाज का दावा कर लोगों को एकत्र किया गया और उन पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था।

विश्व हिंदू परिषद के श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन प्रमुख श्याम जोशी ने बताया कि संगठन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि मोमासर गांव के एक घर में इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार काे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

बताया गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग गाड़ियों से लोग पहुंचे थे, जिन्हें बाद में उन्हीं गाड़ियों से श्रीडूंगरगढ़ थाने ले जाया गया। जिन लोगों के धर्म परिवर्तन की आशंका जताई जा रही थी, उनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं।

श्याम जोशी के अनुसार हिरासत में लिए गए 35 लोगों में से तीन-चार स्थानीय निवासी हैं, जबकि शेष बाहर से आए बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ परिवार चूरू जिले के भी बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह एक कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते वह नहीं हो सका।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई। घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सभी 35 लोगों से अलग-अलग स्तर पर पूछताछ की जा रही है। जांच का केंद्र यह है कि लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था या किसी अन्य उद्देश्य से उन्हें एकत्र किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित