बांग्लादेशी नाटक मंडली के विरोध में उतरी भाजपा, कार्यक्रम रद्द करने की मांग
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
बांकुड़ा, 23 दिसंबर (हि.स.)। विष्णुपुर मेले में बांग्लादेशी नाट्य दल के कार्यक्रम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में भाजपा ने सोमवार को महकमा शासक को ज्ञापन सौंपकर मेले में बांग्लादेशी नाट्य दल के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है।
भाजपा विष्णुपुर नगर मंडल अध्यक्ष शुभ्रदीप चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महकमा शासक प्रसेनजित घोष को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि वर्तमान समय में बांग्लादेश में सनातनी हिंदुओं पर हो रहे हमलों से पड़ोसी देश के नागरिकों के प्रति जनभावना आहत है। ऐसे हालात में यदि बांग्लादेशी नाट्य दल विष्णुपुर मेले में प्रस्तुति देता है, तो इससे जन आक्रोश और विरोध उत्पन्न हो सकता है। इसीलिए मेले में उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
भाजपा नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी कला या कलाकार के विरुद्ध नहीं है, बल्कि वर्तमान परिस्थितियों में जनभावनाओं की रक्षा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले पर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेने का अनुरोध किया।
महकमा शासक प्रसेनजीत घोष ने बताया कि गत वर्ष विष्णुपुर मेले में बांग्लादेश के एक नाट्य दल ने शांतिपूर्ण प्रस्तुति दी थी। इस वर्ष भी पहले से एक नाट्य दल को आमंत्रित किया गया था और मेले के अंतिम दिन 29 दिसंबर को उनके कार्यक्रम पर विचार किया जाना था।
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस नाट्य दल की प्रस्तुती संभव नहीं लगती। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और अंतिम निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। भाजपा प्रतिनिधियों ने प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



