नासिक में भाजपा ने पूर्व महापौर समेत 54 बागी कार्यकर्ताओं को किया निलंबित
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक नगर निगम चुनाव में शहर भाजपा ने मंगलवार को पार्टी विरोधी काम करने वाले पूर्व महापौर समेंत 54 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई है जिन्होंने नामांकन न मिलने पर अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और निर्दलीय या दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे थे।
नासिक शहर अध्यक्ष सुनील केदार ने आज बताया कि पार्टी विरोधी काम करने के लिए निलंबित किए गए पदाधिकारियों ने 20 पूर्व पार्षद हैं। केदार ने बताया कि नासिक नगर निगम के 122 पदों के लिए 1,077 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 122 को ही टिकट देना संभव था। इसी वजह से पार्टी में नाराज होने की संख्या बढ़ गई थी। इनमें से कई नाराज पदाधिकारियों को समझा लिया गया और वे सभी अधिकृत उम्मीदवार का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन 54 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं की बात नहीं मानी इसलिए इन सभी को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



