भाजपा नेताओं ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान को राष्ट्र विरोधी बताया
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
नाहन, 29 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के भाजपा नेताओं ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की है । सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता प्रताप सिंह रावत, मेला राम शर्मा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर आदि नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करके राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा विधानसभा के भीतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में की गई अनाप-शनाप बयान बाजी को राष्ट्र विरोधी करार दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण के कार्यो और व्यक्ति निर्माण के कार्यों में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एकमात्र ऐसा संगठन है जो राष्ट्र एवं सनातन के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। भाजपा नेताओं ने कहा की राजस्व मंत्री को अपनी और विधानसभा की संवैधानिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।
भाजपा नेताओं ने कहा की राजस्व मंत्री को अपनी और विधानसभा की संवैधानिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय समुदाय किन्नौर की शालीनता और सौहार्द स्वभाव की संस्कृति को भी तार तार किया है और किन्नौर संस्कृति की मान मर्यादाओं को लांघकर विधानसभा के भीतर अनाप-शनाप बयान बाजी करना एक मंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को शोभा नहीं देता। भाजपा नेताओं ने जगत सिंह नेगी को उद्दंड और बेलगाम मंत्री बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले मंत्री को विधानसभा से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



